ENG vs IND 3rd Test Day 1: इंग्लैंड की सधी शुरुआत, चाय तक बिना विकेट खोए बनाए 21 रन

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को यहां चाय तक बिना विकेट खोए 21 रन बनाए. भारत पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गया था. इंग्लैंड की टीम भारत से सिर्फ 57 रन से पीछे है जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं.

हसीब हमीद (Photo Credits: Twitter)

लीड्स, 25 अगस्त: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को यहां चाय तक बिना विकेट खोए 21 रन बनाए. भारत पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर ढेर हो गया था. इंग्लैंड की टीम भारत से सिर्फ 57 रन से पीछे है जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं.

चाय के समय हसीब हमीद 15 जबकि रोरी बर्न्स तीन रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले भारत की ओर से रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.

इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन-तीन जबकि ओली रोबिनसन और सैम कुरेन ने दो-दो विकेट चटकाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\