देश की खबरें | गौतमबुद्ध नगर जनपद में 21 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
जियो

नोएडा, छह जून उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 के 21 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अभी तक 8 लोग की मौत हुई है।

जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 कि आई जांच रिपोर्ट में 21 लोग के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जनपद में अभी तक कुल 591 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से आठ लोग की मौत हुई है। वहीं 382 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो कर घर जा चुके हैं जबकि 209 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन है।

यह भी पढ़े | बिहार में शनिवर को कोरोना के 86 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए: 6 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर, उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जनपद के 12 संवेदनशील जगहों पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया है। जिनमें मुख्य रूप से गांव निठारी, गांव सर्फाबाद, गांव हरौला, सेक्टर 8,9, तथा सेक्टर 10 आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़े | नोएडा: 13 घंटे तक गर्भवती महिला को लेकर घूमते रहे परिवार के लोग, अस्पतालों के भर्ती न करने से हुई मौत- जांच जारी.

वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस ने आज 218 वाहनों का चालान काटा है जबकि पांच वाहनों को जब्त किया है।

पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वजह से जनपद में धारा 144 लागू है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)