देश की खबरें | कोरोना से 21 और लोगों की मौत : संक्रमण के 585 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 21 और लोगों की मौत के साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 700 का आंकडा पार कर गयी है । इस दौरान राज्य में इस संक्रमण के 585 नए मामले सामने आए हैं ।

लखनऊ, एक जुलाई उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 21 और लोगों की मौत के साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को 700 का आंकडा पार कर गयी है । इस दौरान राज्य में इस संक्रमण के 585 नए मामले सामने आए हैं ।

अपर मुख्य सचिव :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 21 और लोगों की मौत हो गई है । इसके साथ ही इस वायरस से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हो गई है ।

यह भी पढ़े | SSC CGL 1 Result 2019: सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित, ssc.nic.in पर देखें परिणाम.

उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में मुरादाबाद और मेरठ में तीन-तीन, आगरा और लखनऊ में दो-दो तथा गाजियाबाद, कानपुर नगर, बाराबंकी, बुलंदशहर, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, कौशाम्बी, बलिया, जालौन, झांसी और चंदौली एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हुई है।

प्रसाद ने बताया कि सबसे अधिक 89 मौतें आगरा में हुई हैं । मेरठ में 87, गाजियाबाद में 56, कानपुर नगर में 51, फिरोजाबाद में 25, मुरादाबाद एवं अलीगढ में 23-23, लखनऊ एवं गौतम बुद्ध नगर में 22-22, बुलंदशहर में 21, वाराणसी में 20 और झांसी में 19 लोगों की मौत कोविड—19 की वजह से हुई ।

यह भी पढ़े | कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार का फैसला, कोविड-19 रोगियों के लिए निजी एम्बुलेंस की लेगी सेवा.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 585 नए मामले सामने आए हैं । प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 6709 है । राज्य में अब तक 16629 लोग कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं । प्रदेश में अब ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 69.12 हो गया है ।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश ने वायरस टेस्टिंग के मामले में एक और प्रतिमान स्थापित किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 जून तक टेस्टिंग क्षमता 25000 प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा था, जिसे प्राप्त कर लिया गया है ।

उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 26489 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 758915 नमूने जांचे जा चुके हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\