गुजरात में कोविड-19 के 201 नए मामले आए सामने, आठ और लोगों की गई जान
जमात

अहमदाबाद, 20 अप्रैल गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 200 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1939 हो गई जबकि आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 71 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि 201 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए जिनमें 152 अकेले अहमदाबाद में मिले, सूरत में 27 और वडोदरा में आठ नए मामले मिले हैं।

अधिकाकरियों ने कहा कि अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,248 हो गई है जिनमें से 1,173 शहर के ही हैं।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य जयंति रवि ने कहा कि अहमदाबाद में अधिकतर मामले उन जगहों से सामने आए हैं जिन्हें कोविड-19 हॉटस्पॉट के तौर पर निर्दिष्ट किया गया है।

इसके अलावा अरावल्ली में छह, कच्छ में दो, महिसागर में एक, पंचमहल में दो और राजकोट में दो मामले सामने आए हैं।

सोमवार को हुई आठ मौत में से छह मरने वाले अहमदाबाद से थे जिससे जिले में मृतकों कीसंख्या बढ़कर 38 हो गई है।

सूरत से भी दो लोगों की मौत की खबर है।

सूरत में अब तक 296 मामले सामने आए हैं जबकि वडोदरा में संक्रमित लोगों की संख्या 188 हो गई है।

प्रदेश में संक्रमित लोगों में से 26 और लोगों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)