देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 के 20 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 1,159 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 और मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,159 हो गई। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने यह जानकारी दी।
अगरतला, 19 जून त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 और मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,159 हो गई। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग ट्वीट में कहा कि 130 में से नौ तथा 1250 में से 11 नमूनों में संक्रमण पाया गया।
उन्होंने कहा कि 20 नए मामलों में से पांच खोवाई जिले में, चार उनोकोटी जिले में, सेपाहीजाला, पश्चिमी और उत्तरी जिलों में तीन-तीन और धालाई और गोमती जिलों में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर बाहर से आए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 देखभाल केंद्र से ठीक होने के बाद 58 और लोगों को छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े | सभी जनपद में तेजी से बनाए जाएं जांच लैब: CM योगी आदित्यनाथ.
उन्होंने कहा कि कुल 1,159 मामलों में से 639 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 520 मरीजों का उपचार चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल 719 लोग संस्थागत पृथक-वास में हैं जबकि 6,275 लोग घर पर पृथक-वास में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)