देश की खबरें | मतदाता सूची के विशेष सारांश पुनरीक्षण के दौरान 2.25 लाख आवेदन प्राप्त हुए: दिल्ली सीईओ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस आर. वाज ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक सुदृढ़ और सटीक मतदाता सूची सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई विशेष सारांश समीक्षा (एसएसआर) 2025 के दौरान लगभग 2.25 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
नयी दिल्ली, 28 नवंबर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस आर. वाज ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक सुदृढ़ और सटीक मतदाता सूची सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई विशेष सारांश समीक्षा (एसएसआर) 2025 के दौरान लगभग 2.25 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
सीईओ ने एक बयान में कहा कि 29 अक्टूबर को शुरू हुई दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 नवंबर, 2024 को समाप्त हो गई और सूची को अद्यतन करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
एसएसआर प्रक्रिया में पूर्व-संशोधन और पुनरीक्षण गतिविधियों के माध्यम से मतदाता सूची को अद्यतन (अपडेट) करना शामिल है।
वाज ने कहा, "केवल पात्र नागरिक ही मतदान कर सकें और फर्जी मतदान की घटनाएं न हों यह सुनिश्चित करने के लिए एक सटीक मतदाता सूची महत्वपूर्ण है।"
बयान में कहा गया है कि पूर्व-संशोधन गतिविधियों के तहत बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) ने 20 अगस्त, 2024 से घर-घर जाकर सत्यापन किया और इस दौरान नाम जोड़ने, हटाने, सुधार करने के 1.62 लाख मामले सामने आए।
उन्होंने कहा कि विशेष सारांश समीक्षा (एसएसआर) 2025 के दौरान लगभग 2.25 लाख आवेदन मिले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)