देश की खबरें | महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,981 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 60,000 के पार पहुंची

ठाणे, 15 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,981 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में मरीजों की संख्या 60,000 के पार पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नये मामले के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या 60,488 पहुंच गई।

यह भी पढ़े | राजस्थान में कोरोना के 866 नए केस, संक्रमितों की संख्या 26,437 हुई: 15 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि संक्रमण से 37 और व्यक्तियों की मौत के साथ जिले में मरने वालों की संख्या 1,726 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि कल्याण में बुधवार को कोविड-19 के 498 और मामले सामने आये, उसके बाद ठाणे शहर में 400 और नवी मुंबई में 356 मामले सामने आये। उल्हासनगर कस्बे में 226 और ठाणे ग्रामीण में 204 मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़े | एयर इंडिया के सभी ऑफिस 20 जुलाई से पूरी ताकत के साथ खुलेंगे, एयरलाइन ने अधिकांश कर्मचारियों के खत्म किया 'वर्क फ्रॉम होम' का ऑप्शन.

पड़ोसी पालघर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 230 नये मामले सामने आये, जिससे रोगियों की संख्या बढ़कर 10,394 हो गई।

जिला के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिन में संक्रमण के कारण 11 लोगों की मृत्यु हो गई, जिसके चलते मृतकों की संख्या 199 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)