देश की खबरें | दिल्ली में सामने आये कोविड-19 के 1,964 नये मामले, आठ और मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,964 नये मामले सामने आये जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गई एवं संक्रमण दर 9.42 फीसद रही।
नयी दिल्ली, 18 अगस्त दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,964 नये मामले सामने आये जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गई एवं संक्रमण दर 9.42 फीसद रही।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किये हैं।
दिल्ली में कोविड-19 के 1,964 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,90,355 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,408 हो गई।
विभाग का कहना है कि 20,844 नमूनों की जांच के बाद 1964 नये मामलों का पता चला।
बुधवार को यहां कोविड-19 के 1,652 नये मामले सामने आये थे जबकि आठ मरीजों की मौत हो गई थी। कल संक्रमण दर 9.92 थी जो एक पखवाड़े बाद दस फीसद के नीचे आयी।
मंगलवार को यहां कोविड-19 के 917 नये मामले सामने आये थे जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी। मंगलवार को संक्रमणदर 19.20 प्रतिशत थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)