ठाणे, एक अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,938 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,75,012 हो गए।
अधिकारी ने बताया कि 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या भी बढ़कर 4,458 हो गई।
यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हाथरस जाने से पहले DND पर लगा पुलिस पहरा.
उन्होंने बताया कि जिले में सितम्बर की शुरुआत में संक्रमण के 1,25,352 मामले थे और अब संक्रमितों की संख्या 1.75 लाख के पार पहुंच गई है।
अधिकारी ने बताया कि सितम्बर की शुरुआत में मृतक संख्या 3,577 थी, जो अब 4,458 हो गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में अभी 17,501 मरीजों का इलाज जारी है और 1,53,053 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 87.45 प्रतिशत है। वायरस संक्रमण से मृत्यु दर 2.55 प्रतिशत है।
वहीं निकटवर्ती पालघर के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक कोविड-19 के 34,932 मामले सामने आए हैं और 685 लोगों की मौत संक्रमित होने से हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)