Israel Gaza War: गाजा पर इजराइली हमले में 19 लोगों की मौत, संघर्ष विराम के लिए पश्चिम एशिया रवाना हुए ब्लिंकन

दोहा में दो दिन की वार्ता के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी मध्यस्थ देश मिस्र और कतर समझौता कराने के करीब पहुंचते दिख रहे हैं. अमेरिकी और इजराइली अधिकारियों ने समझौते को लेकर सावधानीपूर्वक आशा व्यक्त की है.

Israel Gaza War: गाजा पर इजराइली हमले में 19 लोगों की मौत, संघर्ष विराम के लिए पश्चिम एशिया रवाना हुए ब्लिंकन
(Photo : X)

दोहा में दो दिन की वार्ता के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी मध्यस्थ देश मिस्र और कतर समझौता कराने के करीब पहुंचते दिख रहे हैं. अमेरिकी और इजराइली अधिकारियों ने समझौते को लेकर सावधानीपूर्वक आशा व्यक्त की है. लेकिन हमास ने लड़ाई जारी रखने के संकेत दिए हैं. अल अक्सा अस्पताल के अनुसार इजराइल ने नए सिरे से बमबारी करते हुए रविवार तड़के दीर अल-बलाह में एक मकान पर हमला किया जिसमें एक महिला और उसके छह बच्चों की मौत हो गई. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक संवाददाता ने अस्पताल में शवों की गिनती की है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उत्तरी शहर जबालिया में एक रिहायशी इमारत के दो अपार्टमेंट पर हमला हुआ, जिसमें दो पुरुषों, एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई.

अवदा अस्पताल के अनुसार मध्य गाजा में हुए एक और हमले में चार लोगों की मौत हो गई. नासिर अस्पताल के मुताबिक शनिवार देर रात दक्षिणी शहर खान यूनिस के निकट हुए एक हमले में दो महिलाओं समेत एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. युद्ध रोकने के लिए महीनों से जारी प्रयासों को पिछले महीने दो शीर्ष चरमपंथियों की निशाना बनाकर हत्या किए जाने के बाद अधिक बल मिला है. दोनों चरमपंथियों की हत्या का इल्जाम इजराइल पर लगा है. दूसरी ओर ईरान तथा हिज्बुल्ला ने दोनों चरमपंथियों की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया है, जिससे मध्यपूर्व में पूर्ण युद्ध की आशंका बढ़ गई है. यह भी पढ़ें : वियतनाम के राष्ट्रपति लाम सत्ता संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए चीन पहुंचे

इस बीच, इजराइल का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ताओं के लिए रविवार को मिस्र की राजधानी काहिरा जाएगा जबकि सोमवार को ब्लिंकन की इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने की संभावना है. हमास ने निकट भविष्य में समझौता होने को लेकर संदेह जताया है. हमास ने कहा है कि नवीनतम प्रस्ताव पिछले प्रस्ताव से काफी अलग है, जिसे उसने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया था.


संबंधित खबरें

Trump Gaza Ceasefire Plan: गाजा में स्थायी सीजफायर की प्लानिंग कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मिडिल ईस्ट को लेकर दिए बड़े संकेत

Donald Trump- Meeting On Gaza War: गाजा में युद्ध समाप्त करने के प्रयास में डोनाल्ड ट्रंप, पाकिस्तान समेत अरब नेताओं से की मुलाकात

Israel Gaza War: इजरायली सेना ने गाजा शहर में 15 मंजिला टावर को किया ध्वस्त

Israel Plan For Gaza Takeover: गाजा पर पूरी तरह कब्जा करेगा इजराइल, सुरक्षा कैबिनेट ने इस खतरनाक मिशन को दी मंजूरी

\