देश की खबरें | महोबा में सड़क हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार 19 मजदूर घायल हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने पत्रकारों को बताया कि चितईयां गांव के पास यह हादसा हुआ।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने पत्रकारों को बताया कि चितईयां गांव के पास यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया की 19 घायलों में 16 महिलायें और तीन पुरुष हैं।

पुलिस के अनुसार श्रीनगर कस्बे के रहने वाले तकरीबन 40 मजदूर मजदूरी करके ट्रैक्टर में सवार होकर ननौरा गांव से वापस श्रीनगर आ रहे थे, इस दौरान जब ट्रैक्टर चितैयां गांव के पास पहुंचा तब चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वह अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में ट्रैक्टर सवार मजदूरों में चीखपुकार मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी श्रीनगर और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है जबकि अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही अपर जिला अधिकारी (एडीएम) राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

एड़ीएम रामप्रकाश ने बताया कि घायलों का समुचित उपचार चल रहा है और घायलों में एक महिला मज़दूर की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

हादसे की चश्मदीद एक महिला मज़दूर ने पत्रकारों को बताया कि चालक नशे में था और बहुत तेज वाहन चला रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\