जरुरी जानकारी | दिसंबर तिमाही में 1.84 अरब डॉलर के 19 आईपीओ आए : रिपोर्ट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बीते कैलेंडर वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त चौथी तिमाही में 1.84 अरब डॉलर के 19 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आए, जो भारतीय बाजार के मजबूती के रुख को दर्शाता है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
नयी दिल्ली, 24 जनवरी बीते कैलेंडर वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त चौथी तिमाही में 1.84 अरब डॉलर के 19 आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आए, जो भारतीय बाजार के मजबूती के रुख को दर्शाता है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार की धारणा सकारात्मक बनी हुई है, जिससे आईपीओ बाजार के लिए 2021 का साल भी अच्छा रहने की उम्मीद है।
प्रमुख परामर्शक ईवाई इंडिया की आईपीओ के रुख पर 2020 की चौथी तिमाही की रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही के दौरान 10 आईपीओ मुख्य बाजार में नौ लघु एवं मझोले उपक्रम (एसएमई) खंड में आए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ताजा दिसंबर तिमाही में 1.836 अरब डॉलर के 19 आईपीओ आए। सबसे बड़ा आईपीओ ग्लैंड फार्मा का 86.9 करोड़ डॉलर था। इससे पिछले साल समान अवधि में 11 आईपीओ आए थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर 2020 में आईपीओ की संख्या के मामले में भारत नौवें स्थान पर रहा। 2020 में देश में 43 कंपनियों ने आईपीओ से कुल 4.09 अरब डॉलर जुटाए।
ईवाई इंडिया के पार्टनर एवं नेशनल लीडर वित्तीय लेखा सलाहकार सेवाएं (एफएएएस) संदीप खेतान ने कहा, ‘‘आईपीओ बाजार में मजबूती का रुख देखा जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां निकट भविष्य में पूंजी जुटाने में रुचि दिखा रही हैं। इसके अलावा कंपनियों को विदेशी बाजारों में सीधे सूचीबद्धता के लिए दिशनिर्देशों का इंतजार है। बाजार धारणा सकारात्मक है। इससे 2021 में आईपीओ बाजार अच्छा रहने की उम्मीद है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)