देश की खबरें | ठाणे में कोविड-19 के 1,857 नये मरीज सामने आए, 43 और की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,857 नये मरीज सामने आने के साथ जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,85,799 हो गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, आठ अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,857 नये मरीज सामने आने के साथ जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,85,799 हो गई है।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को जिले में 43 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई। इसके साथ ही ठाणे में अब तक 4,687 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े | Fake BARC TRP Ratings Racket Busted: फेक टीआरपी रेटिंग्स रैकेट का पर्दाफाश, मुंबई पुलिस ने फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा के कर्मचारी को किया गिरफ्तार, रिपब्लिक टीवी पर भी लगा आरोप.

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को ठाणे शहर में कोविड-19 के 414 नये मरीज सामने आए। वहीं कल्याण में 389, नवी मुंबई में 356 और मीरा भायंदर में 223 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बाकी मरीज जिले के अन्य हिस्सों के हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 1,85,799 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से कल्याण के 44,781, ठाणे शहर के 39,358, नवी मुंबई के 39,091 और मीरा भायंदर के 19,788 मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एलजेपी ने जारी की 42 उम्मीदवारों की लिस्ट: 8 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने कोविड-19 से मरने वालों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक ठाणे शहर में 1,042, कल्याण में 873, नवी मुंबई में 793 और मीरा भायंदर में 610 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 16,540 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,64,572 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी के मुताबिक जिले में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 88.58 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 2.52 प्रतिशत है।

पड़ोसी जिले पालघर के अधिकारी ने बताया कि उनके यहां अब तक 36,933 लोगों में संक्रमण होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 722 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\