देश की खबरें | पाकिस्तान से आए 185 शरणार्थियों को गुजरात में भारतीय नागरिकता प्रदान की गई

राजकोट, 25 जुलाई गुजरात के विभिन्न हिस्सों में रह रहे पाकिस्तान के 185 शरणार्थियों को शुक्रवार को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

राज्य के कच्छ, मोरबी और राजकोट जिलों में रहने वाले इन शरणार्थियों को एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय नागरिकता प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी शामिल हुए।

सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित इन 185 लोगों को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत नागरिकता प्रदान की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध जैसे अल्पसंख्यक समुदायों पर जो अत्याचार हो रहे हैं, वे कल्पना से परे हैं। कई लोगों को अपने परिजन खोने पड़े, तो कुछ के घरों को आग के हवाले कर दिया गया जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान छोड़ना पड़ा।

मंत्री ने नागरिकता प्राप्त करने वालों में शामिल एक महिला डॉक्टर का उदाहरण भी दिया।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह प्रैक्टिस शुरू करने जा रही थीं, तब उसे गंभीर अत्याचारों का सामना करना पड़ा और अंततः उसे अपने माता-पिता के साथ देश छोड़ना पड़ा।

हर्ष संघवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम लाकर ऐसे पीड़ित लोगों की जान बचाई और उन्हें नई जिंदगी दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)