श्रीनगर, पांच जून जम्मू- कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 182 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल आंकड़ा 3,324 पहुंच गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
नये मामलों में से 74 जम्मू से और 108 मामले कश्मीर में सामने आये।
यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 182 नए मरीज पाए गए: 5 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारी ने कहा, ‘‘शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 182 नये मामले सामने आये।’’
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल मामले बढ़कर 3,324 हो गए हैं, जिनमें से 2,515 कश्मीर घाटी के जबकि 809 मामले जम्मू के हैं।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ाकर टीचर ने कमाए 1 करोड़ रुपये.
अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 2,202 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है। इनमें से 1,573 कश्मीर में और 629 जम्मू में हैं। कुल 1,086 मरीज ठीक हुए हैं।
राज्य में अभी तक कोविड-19 से 36 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY