देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 18 नये मरीज मिले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं 18 नये मामले मिले।
लखनऊ, तीन सितंबर उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं 18 नये मामले मिले।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 18 नये संक्रमित मिले हैं जिसके बाद कुल मामले 17,09,401 हो गए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है लिहाज़ा मृतक संख्या 22,854 पर स्थिर है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इस समय 239 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है और अब तक 16,86,308 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में चार, रायबरेली में तीन, लखनऊ और कन्नौज में दो-दो, वाराणसी, आगरा, औरैया, कानपुर देहात, संतकबीरनगर, झांसी व सुलतानपुर में एक-एक मामला मिला है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य में बृहस्पतिवार को 2.37 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई थी और अब तक प्रदेश भर में 7.29 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
शुक्रवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए यहां बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कोविड रोधी टीकाकरण कार्य को पूरी सक्रियता से जारी रखने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक टीके की सात करोड़ 58 लाख 17 हजार 278 खुराकें दी जा चुकी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)