जरुरी जानकारी | जीवन बीमा क्षेत्र में पहले साल की प्रीमियम में 18.6 प्रतिशत की कमी: केयर रेटिंग्स
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित जीवन बीमा क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान पहले साल की प्रीमियम 18.6 प्रतिशत घटकर 49,335 करोड़ रुपये रह गई। केयर रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।
नयी दिल्ली, 12 जुलाई कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित जीवन बीमा क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान पहले साल की प्रीमियम 18.6 प्रतिशत घटकर 49,335 करोड़ रुपये रह गई। केयर रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई।
रिपोर्ट के मुताबिक जून 2020 तिमाही में कुल बीमित राशि 12.9 प्रतिशत घटकर 8.8 लाख करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 10 लाख करोड़ रुपये (17.6 प्रतिशत की वृद्धि) थी।
यह भी पढ़े | बिहार: पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया 'जातिवाद' का आरोप.
रिपोर्ट में कहा गया कि अप्रैल 2020 में पहले साल की प्रीमियम में 32.6 प्रतिशत और मई 2020 में 27.9 प्रतिशत की गिरावट हुई। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि जून 2020 के आंकड़े सुधार का संकेत दे रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘जीवन बीमा क्षेत्र को कोविड-19 महामारी ने गंभीर रूप से प्रभावित किया है, जिसके चलते उसके पहले साल के प्रीमियम संग्रह में गिरावट हुई है। इस क्षेत्र में पहले साल की प्रीमियम वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 18.6 प्रतिशत घटकर 49,335 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 60,637 करोड़ रुपये थी।’’
यह भी पढ़े | रामविलास पासवान का बड़ा बयान-कहा चिराग जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ.
रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन और कारोबार के बाधित होने के कारण यह कमी हुई और दूसरी या तीसरी तिमाही में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
केयर ने यह भी बताया कि आने वाले समय में बैंक बीमा या एजेंट के जरिए होने वाले बीमा के मुकाबले डिजिटल माध्यमों की हिस्सेदारी बढ़ सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की पहले साल की प्रीमियम में 2020-21 की पहली तिमाही में 18.5 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि एक साल पहले इसमें 81.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)