Corona Epidemic: गुजरात में कोविड-19 के 1790 नए मामले, एक दिन में सबसे अधिक केस दर्ज
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1790 नए मामले सामने आए जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
अहमदाबाद: गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1790 नए मामले सामने आए जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने बताया कि इसके साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,92,169 हो गई है जबकि आठ और लोगों की महामारी से मौत के कारण मरने वालों की संख्या 4466 हो गई है.
इसने कहा कि अहमदाबाद और सूरत में दो- दो लोगों की; गांधीनगर, जामनगर, राजकोट और वडोदरा में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो गई. अस्पतालों से 1277 लोगों को छुट्टी मिलने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 2,78,880 हो गई है. यह भी पढ़े: Coronavirus: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 2 लाख 65 हजार के पार
राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर फिलहाल 95.45 फीसदी है। उपचार करा रहे लोगों की संख्या 8823 है जिनमें 79 वेंटिलेटर पर हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मामलों की संख्या में भले ही बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अधिकतर मामलों में लक्षण मामूली हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)