देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 17 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए और लगातार चौथे दिन संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई तथा संक्रमण दर 0.04 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
नयी दिल्ली, 23 अगस्त दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए और लगातार चौथे दिन संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई तथा संक्रमण दर 0.04 फीसदी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की दूसरी लहर के बाद से यह 14वां दिन है, जब संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि, कल जांच की संख्या कम रहने से भी संक्रमण के कम मामले सामने आए हैं।
विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,334 हो गई। वहीं, अब तक 14.11 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृतकों की कुल संख्या 25,079 है।
इस महीने अब तक संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 31 जुलाई तक कुल मृतकों की संख्या 25,053 थी। रविवार को शहर में संक्रमण के 24 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.04 फीसदी थी।
भारत में संक्रमण और टीकाकरण से संबंधित आंकड़े जमा करनेवाली कोविड19इंडियाडॉटओआरजी के अनुसार दिल्ली में पिछले साल 28 मार्च को नौ मामले सामने आए थे। वहीं पिछले साल 15 अप्रैल को 17 लोगों की में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में अभी 374 मरीजों का उपचार चल रहा है और उनमें से 107 घर में पृथकवास में हैं। दिल्ली में निरुद्ध ज़ोन की संख्या 228 है।
दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर काफी भयावह रही थी और सैंकड़ों लोगों की जान संक्रमण की वजह से चली गई थी। वहीं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने मरीजों की पीड़ा को और बढ़ा दिया था।
दिल्ली में 20 अप्रैल को संक्रमण के 28,395 मरीज मिले, जो कि महामारी के देश में दस्तक देने के बाद से सबसे ज्यादा हैं। 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 फीसदी रही, जो कि सबसे ज्यादा है।
शहर में संक्रमण से तीन मई को सबसे ज्यादा 448 मरीजों की मौत हुई थी।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, शहर में अब तक 1.24 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 35 लाख से ज़्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)