देश की खबरें | तमिलनाडु में संक्रमण के 1685 नए मामले, 21 लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1685 मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हुई ।
चेन्नई , नौ जून तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 1685 मामले सामने आए और 21 लोगों की मौत हुई ।
इसके साथ ही राज्य में 34,914 लोग संक्रमित हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 307 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के जितने नए मामले आए हैं उनमें 1242 मामले राज्य की राजधानी चेन्नई से आए हैं । शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 24,545 हो गयी है ।
राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 34,914 हो गयी है। हालांकि, वर्तमान में 16,279 मरीज हैं तथा मंगलवार को 798 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी।
यह भी पढ़े | बाबरी विध्वंस मामला: विशेष सीबीआई अदालत ने आरोपियों से बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने को कहा.
संक्रमण से अब तक 18,325 लोग ठीक हो चुके हैं ।
सरकार ने कहा है कि कुल मौत में 16 लोग पहले से गंभीर बीमारी से प्रभावित थे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)