जरुरी जानकारी | आईटी क्षेत्र में नियुक्तियों में अप्रैल में 16 प्रतिशत की वृद्धि: रिपोर्ट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में नियुक्तियों में अप्रैल में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कृत्रिम मेधा (एआई) अपनाने, क्लाउड आधुनिकीकरण और वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के निरंतर विस्तार जैसे कारकों से प्रेरित रही।
मुंबई, नौ मई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में नियुक्तियों में अप्रैल में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो कृत्रिम मेधा (एआई) अपनाने, क्लाउड आधुनिकीकरण और वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के निरंतर विस्तार जैसे कारकों से प्रेरित रही।
नौकरी मंच फाउंडइट की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट ‘द फाउंडइट इनसाइट्स ट्रैकर’ (फिट) में कहा गया कि पिछले महीने भारत में आईटी नियुक्तियों में वृद्धि हुई है जो पिछले वर्षों के उतार-चढ़ाव से तेज वापसी को दर्शाता है।
इसमें कहा गया, जीसीसी ने इस भर्ती वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसने वित्त वर्ष 2024-25 में प्रौद्योगिकी आधारित 1.10 लाख से अधिक पदों का सृजन किया और डेटा इंजीनियरिंग, डेवऑप्स व एंटरप्राइज आर्किटेक्चर जैसी भूमिकाओं की मांग को बढ़ाया है।
फाउंडिट इनसाइट्स ट्रैकर, फाउंडिट.इन द्वारा संचालित नियुक्तियों से जुड़ी गतिविधि का एक ऑनलाइन मासिक विश्लेषण है।
रिपोर्ट में कहा गया, कौशल-आधारित भर्ती का बोलबाला जारी रहा जिसमें 62 प्रतिशत आईटी नियोक्ताओं ने औपचारिक योग्यताओं की तुलना में व्यावहारिक विशेषज्ञता को प्राथमिकता दी है।
इसमें कहा गया, कोयंबटूर (40 प्रतिशत), अहमदाबाद (17 प्रतिशत) और बड़ौदा (15 प्रतिशत) जैसे शहरों में ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्य मॉडल और लागत लाभ के कारण उल्लेखनीय वार्षिक भर्ती वृद्धि दर्ज की गई।
बेंगलुरु (नौ प्रतिशत), मुंबई (नौ प्रतिशत) और दिल्ली-एनसीआर (सात प्रतिशत) जैसे मेट्रो महानगर नेतृत्व तथा विशेषज्ञ भूमिकाओं के लिए भर्ती में सबसे आगे रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)