Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए, तीन खिलाड़ी भी शामिल

तीनों खिलाड़ियों और खेलों से संबंधित सात व्यक्तियों को 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास पर भेज दिया गया है. टोक्यो पहुंचने के बाद जिन देशों के खिलाड़ियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया उनमें चेक गणराज्य, अमेरिका, चिली, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit PTI)

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) खेलों में सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) के 16 नये मामले दर्ज किये गये जिसमें तीन खिलाड़ी (Player) भी शामिल हैं. इस तरह से खेलों से जुड़े कुल मामलों की संख्या 148 हो गयी है. आयोजकों ने कोविड-19 की अपनी दैनिक जानकारी में बताया कि तीन खिलाड़ियों, चार ठेकेदारों, एक कर्मचारी तथा खेलों से संबंधित आठ अन्य व्यक्तियों का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है. Tokyo Olympics 2020: तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष टीम, दक्षिण कोरिया से होगा मुकाबला

जिन तीन खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है वे खेल गांव में नहीं रह रहे थे. खेल गांव खुलने के बाद से वहां अब तक 16 मामले पाये गये हैं. खेलों से संबंधित एक व्यक्ति और एक ठेकेदार जापान के निवासी हैं.

तीनों खिलाड़ियों और खेलों से संबंधित सात व्यक्तियों को 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास पर भेज दिया गया है. टोक्यो पहुंचने के बाद जिन देशों के खिलाड़ियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया उनमें चेक गणराज्य, अमेरिका, चिली, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल हैं. चेक गणराज्य के चार खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया था जिसके कारण उसे बीच वॉलीबाल और रोड साइकिलिंग से हटना पड़ा था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\