देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 16 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,363 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,080 पर स्थिर रही।
अहमदाबाद, 26 अगस्त गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,363 हो गयी जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,080 पर स्थिर रही।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
गुजरात में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 157 है, जिनमें से चार मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और वे वेंटिलेटर पर हैं।
बुलेटिन के मुताबिक गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 18 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 8,15,126 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.76 प्रतिशत है।
राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 4.45 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें से बृहस्पतिवार को 5.45 लाख खुराक दी गयीं।
इस बीच, केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)