देश की खबरें | छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 16 नक्सली गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग स्थानों से 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बीजापुर, 30 मई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग स्थानों से 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले के बीजापुर और उसूर थाना क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग कार्रवाइयों में 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया ।
उन्होंने बताया कि बीजापुर कोतवाली थाने के जवानों और डीआरजी जवानों ने गोरना-पड़ियापारा से 11 नक्सलियों को तथा उसूर थाना क्षेत्र में डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ बारूदी सुरंग लगाने, सड़क काटने तथा बंद के दौरान बैनर लगाने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली पिछले कुछ वर्षों से माओवादी संगठन में कार्यरत हैं।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)