गुवाहाटी, 13 सितंबर असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में रविवार को कोविड-19 से 16 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 469 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के 1,292 नए मामले आने के साथ कुल मामले 1,41,763 हो गये।
उन्होंने बताया कि कामरूप महानगर और शिवसागर में आठ मौत, गोलाघाट, सोनितपुर और तिनसुकिया में दो-दो मौत और नलबाड़ी और धुबरी जिलों में दो लोगों की मौत हुई है।
राज्य में मृत्यु दर पिछले सप्ताह के 0.30 प्रतिशत से बढ़कर 0.32 प्रतिशत हो गई है।
सरमा ने कहा कि ताजा मामलों में कामरूप महानगर से 422, जोरहाट से 134 और लखीमपुर से 107 मामले आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि असम में अब तक कुल 27,17,795 नमूनों की जांच हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में 2,251 मरीज ठीक हुए हैं।
राज्य में अब 28,158 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,13,133 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)