देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,564 नये मामले सामने आये, 16 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 29 नवंबर गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,564 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,08,278 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

विभाग ने बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 16 और लोगों की मृत्यु के बाद सूबे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,969 हो गयी है ।

यह भी पढ़े | MiG-29 Crash: अरब सागर में मिला लापता कमांडर निशांत सिंह के दुर्घटनाग्रस्त मिग-29 का मलबा, उनकी खोज जारी.

बयान में कहा गया है कि सफल उपचार के बाद प्रदेश में 1,451 मरीजों को छुट्टी दी गयी है और इसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद बढ़ कर 1,89,420 हो गयी है ।

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने की दर 90.95 प्रतिशत है जबकि 14,889 संक्रमित उपचाराधीन हैं ।

यह भी पढ़े | दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात: 29 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रदेश में रविवार को कुल 68,960 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक कुल 77,59,739 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

गुजरात में सामने आये नये मामलों में सबसे अधिक 345 मामले अहमदाबाद से हैं । इसके बाद सूरत का नंबर है जहां 278 नये मामले सामने आये हैं । इसके बाद वडोदरा में 171 और राजकोट में 149 मामले सामने आये हैं ।

अन्य जिलों में गांधीनगर में 58, खेडा में 57, मेहसाणा में 51, सुरेंद्र नगर में 40, बनासकांठा में 38, जामनगर में 35, पंचमहल में 33, पाटन में 30, भावनगर एवं जूनागढ़ में 29—29, आणंद में 28, दाहोद में 26, कच्छ में 22, भरूच में 20, अमरेली एवं साबरकांठा में 18—18, महिसागर एवं मोरबी में 16—16, अरावली में 11 नये मामले सामने आये हैं ।

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र दमन, दीयू तथा दादरा एवं नागर हवेली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,306 है जबकि 3,280 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

रंजन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)