देश की खबरें | बिहार में कोविड-19 के 1,555 नये मामले; एक दिन में रिकॉर्ड 1.76 लाख जांच हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 20 सितंबर बिहार में कोरोना वायरस के 1,555 नए मामलों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,68,541 हो गये, जबकि राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 1.76 लाख नमूनों की जांच हुई। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बुलेटिन में यह जानकारी दी।

आज शाम जारी बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण तीन मौतें हुईं। पटना, बेगूसराय और समस्तीपुर जिलों में एक-एक मौत हुई है। मृतकों की संख्या 864 हो गई।

यह भी पढ़े | असम में कोरोना के 1227 नए केस, संक्रमितों की संख्या 1,56,680 हुई: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 से 1,487 मरीज ठीक हुए और अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,54,443 है। बिहार में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 91.63 प्रतिशत है।

वर्तमान में राज्य में 13,234 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | PM-CARES Fund Row: अधीर रंजन चौधरी ने पूछा- COVID-19 महामारी से निपटने के स्वास्थ्य मंत्रालय को पीएम केयर्स फंड से मिला कितना पैसा? डॉ हर्षवर्धन ने दिया ये जवाब.

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 1,76,511 नमूनों की जांच की गई, जिससे राज्य में अब तक हुई जांचों की संख्या 57 लाख से अधिक हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि 1,555 नए मामलों में पटना जिले से 209, मुजफ्फरपुर से 101, सुपौल से 93 और पूर्वी चंपारण और पूर्णिया से 73-73 मामले आए हैं।

इस बीच, मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने लोगों से आग्रह किया कि वे हाल ही में रक्षा एजेंसी द्वारा स्थापित कोविड-19 अस्पताल में अपना इलाज कराएं।

जिला प्रशासन के एक बयान में कहा गया है कि मुजफ्फरपुर शहर में डीआरडीओ द्वारा निर्मित 500 बिस्तरों वाले अस्पताल ने 7 सितंबर से काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब तक केवल 70 मरीजों को ही भर्ती किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)