हैदराबाद, पांच नवंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,539 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,45,682 हो गई और मृतकों की संख्या 1,362 पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े | भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में कृषि और आईटी को बढ़ावा देने के लिए इजराइल देगा तकनीक.
राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि चार नवंबर को रात आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सर्वाधिक 285 मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | Rampur: टांडा क्षेत्र के मंझारा गांव में मरीज को गलत इंजेक्शन लगाने के कारण हुई मौत.
इसके अलावा रंगारेड्डी में 123, और मेडचल मल्काजगिरि में 102 मामले सामने आए।
राज्य में अभी कोविड-19 के 18,656 मरीजों का उपचार चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)