विदेश की खबरें | अमेरिका के विस्कॉन्सिन में मॉल में हुई गोलीबारी के मामले में 15 वर्षीय किशोर गिरफ्तार

वाउवाटोसा पुलिस प्रमुख बैरी वेबर ने बताया कि दो समूहों के बीच किसी विवाद के चलते शुक्रवार दोपहर गालीबारी की यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में आसपास खड़े चार लोगों को भी गोलियां लग गई थी, लेकिन किसी की जान को कोई खतरा नहीं है।

यह भी पढ़े | G20: पाकिस्तान को जी20 देशों से 80 करोड़ डॉलर की ऋण राहत मिली-रिपोर्ट.

जाचंकर्ताओं ने बताया कि संदिग्ध किशोर बाकी लोगों के साथ मॉल से बाहर भाग आया था।

वेबर ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ वहां किसी बात को लेकर कोई बहस हुई और फिर गोलियां चल गईं।’’

यह भी पढ़े | America: ट्विटर के बाद Facebook भी जो बाइडेन को ट्रांसफर करेगा राष्ट्रपति का आधिकारिक अकाउंट.

अधिकारियों ने संदिग्ध का नाम उजागर नहीं किया है और उस पर क्या आरोप लगे हैं, इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी।

जांचकर्ताओं ने बताया कि एक हथियार भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने बताया कि मॉल शनिवार को बंद था और जांचकर्ता मौके पर मौजूद थे। दुकानदारों को रविवार को वापस मॉल में आने दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)