देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,976 नए मामले, 430 और मरीजों ने जान गंवायी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 29 सितंबर महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,976 नए मरीज सामने आने से राज्य में इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 13,66,129 हो गये जबकि 19,212 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,081 नए मामले, सक्रिय मामले 17 हजार पार.

विभाग ने कहा कि कोविड-19 से राज्य में 430 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 36,181 हो गई।

विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 19,212 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। इसी के साथ अब तक राज्य में कोरोना वायरस के 10,69,159 मरीज ठीक हो चुके हैं ।

यह भी पढ़े | Congo Fever in Palghar: कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के पालघर में कांगो बुखार का खतरा, अलर्ट जारी.

फिलहाल कोविड-19 के 2,60,363 मरीजों का इलाज चल रहा है।

विभाग ने बताया कि मुम्बई में मंगलवार को कोविड-19 के 1713 नये मरीज सामने आने के बाद यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 2,02,614 हो गये जबकि 49 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो जाने के बाद शहर में अबतक 8880 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

पुणे में कोविड-19 के मामले 1005 नये मरीज आने से कुल मामले बढ़कर 1,54,344 हो गये तथा 25 और रोगियों की मौत हो जाने से अबतक 3500 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है।

राज्य में अबतक कोविड-19 के 66,98,024 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)