देश की खबरें | गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1487 नए मामले, 39 मरीजों की मौत
Corona

पणजी/मुंबई, 26 मई गोवा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,487 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,897 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 39 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 2,499 हो गई।

उन्होंने कहा कि गोवा में बुधवार को 1,363 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 1,32,607 लोग ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अभी 15,791 मरीजों का इलाज चल रहा है।

गोवा में पिछले 24 घंटे में 4,615 नमूनों की जांच की गई और अब तक 8,01,599 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

वहीं, मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के तीन नए मामले दर्ज किए गए।

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इलाके में अब तक 6,798 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6,382 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 62 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)