देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1474 नए मामले, 12 और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,474 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बुधवार को बढ़कर 2,95,889 हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, चार नवंबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,474 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बुधवार को बढ़कर 2,95,889 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,364 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | India-Nepal Dispute: नेपाल और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए तीन दिन की यात्रा पर सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे पहुंचे काठमांडू.

उन्होंने कहा कि पृथक-वास केंद्रों में संक्रमण के 855 नए मामले सामने आए और संक्रमितों के संपर्क में आने से 619 और लोग संक्रमण के शिकार हुए।

अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिले में 175, कटक में 120 और सुंदरगढ़ में 104 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | कानून से बड़ा कोई नहीं, महाराष्ट्र पुलिस कानून के अनुसार काम करेगी- अनिल देशमुख: 4 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से ट्वीट किया गया, “अस्पतालों में कोविड-19 के 12 मरीजों की मौत की दुखद सूचना है।”

अधिकारी ने कहा कि राज्य में अभी कोविड-19 के 13,919 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,80,553 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\