देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,459 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में कोविड-19 संबंधी मृत्यु में कमी दर्ज की गयी और रविवार को संक्रमण के कारण नौ मरीजों की मौत हुयी जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 11,703 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 29 नवंबर तमिलनाडु में कोविड-19 संबंधी मृत्यु में कमी दर्ज की गयी और रविवार को संक्रमण के कारण नौ मरीजों की मौत हुयी जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 11,703 हो गई।

अगस्त में, कोरोना वायरस की वजह से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या 120 पहुंच गई थी। बाद में कई महीनों तक यह संख्या दोहरे अंकों में रही।

यह भी पढ़े | देव दीपावली पर पीएम मोदी के बनारस आगमन से पूर्व गंगा घाट पर प्रधानमंत्री के स्वागत में दीए जलाए गए: 29 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

रविवार को, राज्य में कोविड-19 के 1,459 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7.80 लाख हो गए।

बीमारी से 1,471 और लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 7.57 लाख तक पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन को लेकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर अहम बैठक, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल.

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,052 है।

रविवार को कुल 67,145 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 1.19 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\