ओडिशा में COVID-19 के 1 हजार 434 नए मामले सामनें आए, मृतकों की संख्या हुई 197

ओडिशा में कोविड-19 के 1,434 नए मरीज आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34,913 हो गई जबकि 10 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 197 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नए मरीज 29 जिलों में सामने आए. राज्य में रविवार को 14,608 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 5,43,316 नमूनों की जांच की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

भुवनेश्वर, 2 अगस्त: ओडिशा में कोविड-19 (Covid-19) के 1,434 नए मरीज आने से रविवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34,913 हो गई जबकि 10 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 197 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नए मरीज 29 जिलों में सामने आए. इनमें से सबसे अधिक 320 गंजाम, 218 खुर्दा, 197 रायगढ़, 123 कटक, 91 गजपति और 76 मामले सुंदरगढ़ में सामने आए हैं. ओडिशा में कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे अधिक प्रभावित जिले गंजाम में शनिवार से अब तक चार मरीजों की मौत हुई.

खुर्दा में तीन, जाजपुर में एक, सुंदरगढ़ में एक और कालाहांडी में एक व्यक्ति ने जान गंवाई. अधिकारी ने बताया कि आदिवासी बहुल कालाहांडी जिले में कोविड-19 से पहली मौत हुई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक बयान में कहा, "यह सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हो गई." गजपति में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय एक मरीज की भी मौत हो गई, लेकिन विभाग ने उसकी मौत की वजह किडनी की बीमारी बताई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 561 केस सामनें आए, 9 संक्रमितों की हुई मौत

उन्होंने बताया कि 1,434 नए मरीजों में से 889 लोग पृथक केंद्रों में संक्रमित पाए गए. संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. ओडिशा में अब भी 13,403 लोग संक्रमित हैं जबकि 21,274 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में रविवार को 14,608 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 5,43,316 नमूनों की जांच की गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\