मुंबई/अहमदाबाद/पटना, चार जून महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,152 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 58,05,565 हो गई। इसके अलावा 289 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 98,771 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,120 नए मामले सामने आए हैं तथा 16 और रोगियों की मौत हुई है। जबकि बिहार में दो महीने के बाद संक्रमण के एक हजार से कम नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 20 हजार से कम मामले सामने आए हैं।
विभाग के अनुसार राज्य में 20,852 और रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 55,07,058 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,96,894 है।
गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 1,120 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,14,390 हो गई। इसके अलावा 16 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 9,906 तक पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 3,398 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,82,374 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 22,110 है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 990 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7.11 लाख हो गई। इसके अलावा 23 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 5,319 तक पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 6.95 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 10,308 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)