देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 व कर्नाटक में 388 नए मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,02,961 हो गई। इसके अलावा 18 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,40,016 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

मुंबई/बेंगलुरु, 24 अक्टूबर महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,02,961 हो गई। इसके अलावा 18 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,40,016 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

वहीं, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 388 नए मामले सामने आए और पांच रोगियों की मौत हुई।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में दिनभर में कुल 1,520 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,35,439 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 23,894 है। रविवार को 1,30,732 लोगों की जांच की गई। अब तक कुल 6,18,93,695 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,85,986 और मृतकों की तादाद 38,007 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में दिनभर में 586 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,39,239 हो गई है। वहीं उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,711 हो गई है।

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,70,274 हो गई है। इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,947 तक पहुंच गई है।

राज्य सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,950 है। रविवार को 26,842 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2.73 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 69 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,22,638 हो गई। इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,720 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार हिमाचल प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,496 है वहीं 2,17,405 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\