Uttar Pradesh: भदोही में 14 हजार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और भदोही पुलिस की साझा टीम ने शनिवार को उत्तराखंड से बिहार को शराब तस्करी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अंग्रेजी शराब की कुल 14 हजार बोतल और एक ट्रक बरामद किया है.
भदोही (उप्र), 4 सितम्बर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस (Police) के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और भदोही (Bhadohi) पुलिस की साझा टीम ने शनिवार (Saturday) को उत्तराखंड (Uttarakhand) से बिहार (Bihar) को शराब तस्करी (alcohol smuggling) करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अंग्रेजी शराब की कुल 14 हजार बोतल और एक ट्रक बरामद किया है. यह भी पढे: Arunachal Pradesh: चांगलांग में आया भूकंप, 4.4 रही तीव्रता
भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एसटीएफ प्रयागराज की इकाई और जिले की गोपीगंज थाना पुलिस ने ककराही रेलवे क्रासिंग के पास एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली, जिसमें से छह हज़ार लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई.
उन्होंने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर गुरमीत सिंह और मनप्रीत सिंह ने बताया कि उनका एक गिरोह है जो उत्तराखंड से शराब को बिहार ले जाकर बेचते हैं और वहां शराबबंदी होने के कारण ज़्यादा दाम मिलता है. सिंह ने बताया कि दोनों तस्कर पंजाब के मोहाली जिला के रहने वाले हैं.