विदेश की खबरें | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में टीटीपी समेत अन्य संगठनों के 14 आतंकी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान में पुलिस के काउंटर टेररिज्म विभाग ने शनिवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समेत विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के 14 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
लाहौर, दो दिसंबर पाकिस्तान में पुलिस के काउंटर टेररिज्म विभाग ने शनिवार को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समेत विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के 14 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने गिरफ्तारियों के साथ पंजाब प्रांत में प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने का शनिवार को दावा किया।
पंजाब के काउंटर टेररिज्म विभाग (सीटीडी) ने कहा कि उसने खुफिया आधार पर प्रांत के विभिन्न जिलों में 147 अभियान चलाए जिसमें कथित तौर पर 14 आतंकवादियों को हथियारों, विस्फोटकों और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
सीटीडी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''पंजाब प्रांत के विभिन्न इलाकों में अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 14 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है।''
उन्होंने कहा कि ये गिरफ्तारियां गुजरांवाला, बहावलपुर, साहीवाल, फैसलाबाद, सरगोधा और लाहौर शहरों से हुई हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों के कब्जे से करीब 4.3 किलोग्राम विस्फोटक, तीन हथगोले, चार आईईडी बम, 20 डेटोनेटर, 32 फीट सुरक्षा फ्यूज तार, 6.5 फीट 'प्राइमा कार्ड', प्रतिबंधित साहित्य और नकद राशि बरामद की गई।
बयान के अनुसार, पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ 13 मामले दर्ज किए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)