देश की खबरें | अंडमान में कोविड-19 के 14 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 338 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 338 हो गई।
पोर्ट ब्लेयर, 28 जुलाई अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 338 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन से यह जानकारी मिली।
बुलेटिन के अनुसार ये नए मामले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के हैं। पिछले 24 घंटों में 10 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 145 हो गई। वहीं, कोविड-19 के 192 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सोमवार को पहली मौत हुई।
अधिकारियों ने बताया कि उप निदेशक (स्वास्थ्य) अविजित रॉय भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह द्वीप पर कोविड-19 से निपटने के प्रयासों में सबसे आगे थे।
इस बीच मध्य अंडमान व्यापारी संघ ने मंगलवार से दुकानों को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने का निर्णय लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)