देश की खबरें | धारावी में कोरोना के 14 नए मामले , कुल संख्या 2,282 हुयी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज सामने आने से बुधवार को कुल संख्या बढ़कर 2,282 हो गयी।

मुंबई, एक जुलाई मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज सामने आने से बुधवार को कुल संख्या बढ़कर 2,282 हो गयी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में पिछले 24 घंटे में 101 नए मामले पाए गए: 1 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

हालांकि नागरिक निकाय ने उस क्षेत्र में कोविड-19 से हुयी मौतों की संख्या का खुलासा नहीं किया। धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती कहा जाता है।

बीएमसी ने पिछले कुछ दिनों में धारावी में हुई मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। रविवार तक क्षेत्र में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 82 थी।

यह भी पढ़े | India- China Border Tension: चीन को पीएम मोदी का कड़ा सन्देश, सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म Weibo से अकाउंट को किया डिलीट.

अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना वायरस के 535 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं ठीक हो जाने के बाद 1,618 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।

करीब 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैले धारावी की आबादी करीब 6.5 लाख है।

निकटवर्ती दादर और माहिम क्षेत्रों में बुधवार को कोरोना वायरस के क्रमश: 21 और 19 नए मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\