देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से 14 और लोगों की मौत, 353 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 24 जुलाई जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से शुक्रवार को 14 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 296 पहुंच गई। वहीं संक्रमण के 353 नए मामले सामने आए हैं जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,782 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि कुल नए मामलों में से जम्मू से 129 और कश्मीर से 224 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | बिहार: पटना एम्स की छत से COVID-19 पॉजिटिव मरीज ने लगाईं छलांग.

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कोविड-19 से संक्रमित 14 लोगों की मौत जम्मू-कश्मीर में हुई। इनमें से एक व्यक्ति की मौत जम्मू तथा 13 लोगों की मौत कश्मीर घाटी में हुई।’’

केंद्र शासित प्रदेश में मरने वालों की संख्या 296 हो गई है, जिनमें से 275 मौतें घाटी तथा 21 लोगों की मौत जम्मू क्षेत्र में हुई।

यह भी पढ़े | मुंबई: धारावी इलाके में आज COVID-19 के 6 नए मामले सामने आए : 24 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

केंद्र शासित प्रदेश में 7,269 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 9,217 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए संक्रमितों में से 48 लोग हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे थे।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में सबसे ज्यादा दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले से 83 और शोपियां से 59 मामले आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)