दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत, 51 अन्य झुलसे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी. दमकल कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं. निचली मंजिलों की आग बुझा दी गई है.

काऊशुंग शहर के दमकल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 14 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, ताइवान में मौत के आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि अस्पताल में ही की जाती है. आग में झुलस गए 51 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. यह भी पढ़े: Yemen Blast: यमन सरकार के अधिकारियों को निशाना बनाकर किया गया धमाका, हादसे में 5 लोगों की मौत

दमकल वभाग के बयान के अनुसार, आग बेहद ‘‘भीषण’’ थी और इमारत की गई मंजिलें आग में खाक हो गए. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी. आधिकारिक बयान के अनुसार, इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें और ऊपर अपार्टमेंट थे.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)