देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,390 नये मरीज सामने आए, 11 और की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,390 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,37,394 हो गई है।
अहमदाबाद, 30 सितंबर गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,390 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,37,394 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 11 और संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिला कर अब तक राज्य में कुल 3,453 लोगों की इस महमारी में जान जा चुकी है।
यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Bihar: बिहार में कोरोना संक्रमित अब संख्या 1.82 लाख, अब तक 904 मौतें.
विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवधि में 1,372 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई और इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 1,17,231 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, 16,710 मरीज उपचाराधीन हैं।
इसके साथ ही गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 85.32 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर, केस की जांच CBI या SIT से कराने की मांग.
विभाग ने बताया कि गुजरात में गत 24 घंटें में 61,966 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई, जो प्रति दस लाख आबादी पर औसतन 953.32 जांच है।
विज्ञप्ति के अनुसार अब तक प्रदेश में 43,56,062 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)