देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 के 138 नए मामले, उपराज्यपाल ने समीक्षा बैठक की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लद्दाख में कोविड-19 के 138 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 18,448 पर पहुंच गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Corona

लेह, 30 मई लद्दाख में कोविड-19 के 138 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 18,448 पर पहुंच गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

वहीं, उपराज्यपाल आर के माथुर ने स्थिति की समीक्षा की और पुलिस को लोगों को एकत्रित होने से रोकने के लिए गांवों में व्यापक गश्त करने के निर्देश दिए।

केंद्र शासित प्रदेश में पिछले साल महामारी फैलने के बाद से कोविड-19 से 187 लोग जान गंवा चुके हैं। बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित लेह जिले में 136 लोगों की मौत हुई और करगिल में 51 लोगों की मौत हुई।

लद्दाख में सात जून तक आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है। केंद्र शासित प्रदेश में मई में अभी तक संक्रमण के 4,479 मामले आए और 44 लोगों की मौत हुई।

पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों में से 123 मामले लेह में और 15 करगिल में आए। इसके साथ ही दोनों जिलों में 1,603 लोग अब भी कोविड-19 का उपचार करा रहे हैं।

लद्दाख में 141 और लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 16,658 हो गई है।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि उपराज्यपाल ने शनिवार को कोविड-19 पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और पुलिस को लोगों को एकत्रित होने से रोकने के लिए गांवों में व्यापक गश्त करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने संक्रमण के मामलों पर नजर रखने पर जोर दिया और सीरो सर्वेक्षण कराने के अलावा कोविड अनुकूल व्यवहार तथा दिशा निर्देशों का प्रचार करने को भी कहा।

उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने अधिकारियों को कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए एक समिति बनाने का भी निर्देश दिया और बजट संबंधी चिंताओं पर जल्द से जल्द प्रस्ताव लाने का आह्वान किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\