देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 137 नए मामले

श्रीनगर, 22 फरवरी जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 137 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 4,52,547 पहुंच गए हैं।

अधिकारियों ने बतााया कि पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 100 मरीज जम्मू क्षेत्र से मिले हैं जबकि 37 संक्रमितों की पुष्टि कश्मीर क्षेत्र से हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 30 मामले जम्मू जिले में मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1448 है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 4,46,352 पहुंच गई है जबकि 4747 लोगों की जान जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के 51 मामलों की पुष्टि हुई है। कल शाम से इसका कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)