देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,334 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख के पास पहुंची

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,334 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,14,996 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 14 सितंबर गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,334 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,14,996 हो गई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 3,230 हो गई।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: सीतापुर जिले में नाबालिग का अपहरण के बाद सामूहिक बलात्कार, आरोपियों ने किया वीडियो वायरल.

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन में इलाज के बाद 1,255 मरीजों को अस्पतालों से छु्ट्टी मिल गई और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 95,265 हो गई। गुजरात में स्वस्थ होने की दर अब 82.84 फीसदी है।

विभाग ने बताया कि 17 लोगों की मौत में से अहमदाबाद, गांधीनगर और सूरत में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। वहीं जामनगर, राजकोट और भावनगर में दो-दो लोगों की मौत हुई। एक-एक व्यक्ति की मौत भरूच और वडोदरा में हुई।

यह भी पढ़े | Manish Sisodia Tests Positive for Covid-19: दिल्ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी.

सूरत में सबसे ज्यादा 278 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अहमदाबाद में 175, राजकोट, वडोदरा और जामनगर में क्रमश: 151,131 और 120 नए मामले सामने आए हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में अब 16,501 लोगों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 71,507 नमूनों की जांच हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\