मथुरा (उप्र), 24 नवंबर जनपद में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता कोतवाली अंतर्गत गौहारी क्षेत्र में ‘सर्विस रोड’ से मुख्य सड़क पर आते समय एक पिक-अप वैन आगरा से नोएडा की ओर जा रहे ट्रेलर से टकरा गई जिससे वैन चालक सहित कुल 13 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
घायलों में से नौ लोगों को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चार अन्य घायलों को हालत गंभीर होने के कारण कोसीकलां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि वैन में बैठे लोग फिरोजाबाद के बताए जा रहे हैं, जो तिलक चढ़ाने के सिलसिले में पलवल के किसी गांव में जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि उनकी वैन जैसे ही सर्विस रोड से राजमार्ग पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि ट्रेलर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सं जफर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)