केरल में 13 लोग संक्रमण मुक्त हुए, आठ नए मामले सामने आए

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 173 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

जमात

तिरुवनंतपुरम, 14 अप्रैल केरल में मंगलवार को इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए 13 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 173 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

मंगलवार को आए सभी आठ मामले उत्तरी केरल के कन्नूर (चार), कोझिकोड़ (तीन) और कासरगोड (एक) जिले से हैं।

मंत्री ने बताया कि इनमें से पांच लोग ऐसे हैं जो खाड़ी देशों से लौटे थे जबकि तीन अन्य संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

राज्य में अभी तक इलाज के बाद 211 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

राज्य में एक लाख छह हजार से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 564 अस्पतालों में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\