रांची, 13 सितंबर झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 और मरीजों की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में कोविड-19 से अबतक 555 लोगों को मौत हो चुकी है।
वहीं, रविवार को संक्रमण के 1,014 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,474 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की रविवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में आज 13 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 555 तक पहुंच गयी है।
इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के आज 1014 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 61,474 हो गयी है।
राज्य के 61,474 संक्रमितों में 46,583 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 14,336 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
पिछले चौबीस घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 14,731 नमूनों की हुई जांच में 1,014 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
, इन्दु,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)