Mumbai: मुंबई हवाई अड्डे पर 13 किग्रा सोना, 10 करोड़ से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त, सात लोग गिरफ्तार
मुंबई सीमाशुल्क विभाग ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पांच दिन के अंदर 24 अलग-अलग मामलों में कुल 13.24 किलोग्राम सोना, 10.33 करोड़ रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान और 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है तथा सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मुंबई, 17 जुलाई : मुंबई सीमाशुल्क विभाग ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पांच दिन के अंदर 24 अलग-अलग मामलों में कुल 13.24 किलोग्राम सोना, 10.33 करोड़ रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान और 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की है तथा सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मुंबई सीमाशुल्क जोन-3 ने 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच इन मामलों का पता लगाया था. गिरफ्तार लोगों में पांच भारतीय नागरिक हैं. इनमें दो दुबई से, दो अबू धाबी से और एक जेद्दा से आया है. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया, दो जवान शहीद
इनके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रहने वाले दो भारतीय नागरिकों को रोका और अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया. इनके पास से दो थैलियों में रखी मोम में मिली हुई 24 कैरेट ‘गोल्ड डस्ट’ जब्त की गई जिसका वजन 1,950 ग्राम है.